Windows 11 Download Kaise Kare? और जाने इसके नये फीचर्स

Share

अगर आप Windows 11 Download  करना चाहते है तो विंडोज 11 के लिए यूजर्स का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है माइक्रोसॉफ्ट ने घोषड़ा किया है कि 5 अक्टूबर 2021 से Windows 11 का अपडेट मिलना शुरू हो जायेगा। अगर आप Windows 11 Download kaise kare? के बारे मे जानना चाहते है, तो ये भी जान ले कि आपका आपका पीसी या सिस्टम नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को डाउनलोड या इंस्टाल करने के लिए सक्षम है भी या नहीं ? और Windows 11 Download या अपडेट करते समय इस बात का ज़रूर ध्यान रखे की कहीं आप Windows 11 अल्फ़ा तो नहीं इंस्टॉल कर रहे क्योंकि इसके माध्यम से Hackers आपके पीसी में Malware भेज कर आपका सिस्टम हैक कर सकते है।

Windows 11 Download kaise kare? और Install कैसे kare

Windows 11  के लिए यूजर्स काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे अब यह इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Windows 11 को आगामी 5 अक्टूबर को चरणबद्ध तरीके बसे जारी किया जायेगा। Windows10 यूजर्स इसे फ्री में अपडेट कर पाएंगे इसके साथ ही  Windows 7 और Windows 8.1 यूजर्स भी अपग्रेड कर सकेंगे। Windows 11 Download कर अपग्रेड के लिए Windows 7 और Windows 8.1 यूजर्स यदि हार्डवेयर की जरूरत पूरा करते है तो फिर Clean Install करना होगा जिसमे System Drive को पूरा Format करना होगा। 

यदि आपका पीसी लैपटॉप Windows 11 के लिए Hardware की जरूरतों को पूरा करता है तो इसे Update कर सकते है। इसे अपडेट करने के लिए आपको सेटिंग्स में Windows Update पर जाना होगा। अब यहाँ आप Check For Update  बटन पर क्लिक करे। यदि आपका पीसी या लैपटॉप के लिए अपडेट जारी हो गया है, तो Update Available का विकल्प आएगा। अपडेट को Download करने के लिए पीसी-लैपटॉप को वाई-फाई से कनेक्ट कर ले। Windows 11 Download हो जाने के बाद Microsoft पूछेगा कि क्या वह New Operating System Install और Reboot कर सकता है। आप Windows 11 Download करने के बाद इनस्टॉल तभी करे जब आपको पीसी की जरूरत न हो क्योंकि इसमें टाइम लग सकता है। 

इंस्टालेशन के दौरान आप PC का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सिस्टम के रीस्टार्ट होने के बाद आप विंडोज 11 का उपयोग कर पाएंगे। Windows के मार्केटिंग जनरल मैनेजर आरोन वुडमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह अपडेट अक्टूबर से शुरू होकर अगले वर्ष 2022 के मध्य तक चलेगा।

Windows 11 Download करने पर कौन से नए फीचर्स मिलेंगे?

माइक्रोसॉफ्ट Windows 11 Download करने पर आपको काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा। इसमें आपको नए Desktop Features  के साथ सेटिंग्स आदि में भी बदलाव दिखेंगे। इसमें User Interface काफी बदल जायेगा। आमतौर पर पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम में Taskbar बांयी तरफ बॉटम में होता है जो अब Taskbar Icon सेंटर में दिखायी देगा। ऍप्स डिज़ाइन में भी बदलाव दिखेगा। सबसे बड़ा बदलाव Start Menu में दिखाई देगा। इस मेन्यू को फिर से रिडिजाइन किया गया है। अब यह टास्क बार से कनेक्ट नहीं है। 

New Setting UI 

नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स के सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। यूजर्स सेटिंग तक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए एक्शन सेंटर को नया रूप दिया गया है। अब Wifi, Bluetooth, Battery Saver, Focus Assist और कई प्रमुख सेटिंग्स के लिए Toggle दिए गए है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया Snap Layout Feature भी जोड़ा है। 

इसे भी पढ़े:माइक्रोसॉफ्ट डाटा सेण्टर क्यों डूबा रहा है समुद्र में| Why is Microsoft drowning data center in the sea? 2020

Widget

विजेट का इस्तेमाल काफी बढ़ने लगा है। Windows Vista पर Desktop Widget आपको याद होगा। Windows 11 में सीधे टास्कबार से विजेट तक पहुंच सकते है। साथ ही उसे अपने हिसाब से पर्सनलाइज़ कर पाएंगे। 

Microsoft Store  

एंड्रायड एप को विंडोज 11 में नए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के भीतर से अमेज़न एपस्टोर के माध्यम से इनस्टॉल किया जा सकेगा। हालांकि एंडॉयड एप का सपोर्ट अक्टूबर में Windows 11 First Release का हिस्सा नहीं होगा। 

Microsoft Teams Integration: नए ऑपरेटिंग सिस्टम में टीम्स को एक नया रूप मिल रहा है और इसे सीधे Windows 11 Download टास्कबार में इंटिग्रेटे किया गया है, जिससे इसे एक्सेस करना आसान हो जायेगा। 

Virtual Desktop Support:  मैकओएस की तरह ही Windows 11 में आपको वर्चुअल डेक्सटॉप को सेट करने की सुविधा होगी। इससे  मल्टीपल डेक्सटॉप जैसे कि पर्सनल वर्क, स्कूल, गेमिंग आदि के बाद टॉगल करना आसान होगा।  

Download Windows 11 Upgrade के लिए पीसी requirement क्या है?

अगर आपका पीसी Windows 11 Download करने के लिए हार्डवेयर के जरूरत को पूरा नहीं करता तो अपडेट नहीं आएगा। आपका पीसी windows 11 download करने या अपडेट के योग्य है या नहीं इसे आप Microsoft PC Health Check App या फिर Whynotwin 11 App  के जरिये भी चेक कर सकते है। Windows 11 अपडेट के लिए आपके पीसी में 1 गीगाहर्ट्ज या फिर इससे तेज, कॉम्पिटेबल 64-बिट प्रोसेसर या सिस्टम आन चिप (SOC) होना चाहिए। लैपटॉप में 4 गीगाबाइट का रैम होना चाहिए। स्टोरेज 64 गीगाबाइट या फिर इससे ज्यादा का होना चाहिए। System Firmware UFI , Secure Boot में सक्षम होना चाहिए।

TPM Version 2.0 का होना चाहिए। Graphic Card  Directx 12 या बाद के WDM 2.0 Driver के साथ कॉम्पिटेबल होना चाहिए। हाई डेफिनेशन (720 pixel) का डिस्प्ले जो 9 इंच से अधिक होना चाहिए। इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए, सेटअप के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अनिवार्य है। माइक्रोसॉफ्ट को जिस कॉम्पिटेबल 64 बिट प्रोसेसर की आवश्यकता है, उसमे इंटेल कोर एक्स सीरीज, एक्सईओएन डब्ल्यू सीरीज और इंटेल कोर 7820 एच क्यू प्रोसेसर वाले चुनिंदा डिवाइस भी शामिल है। 

विंडोज के अलावा पीसी के ओएस कौन से है ?

अगर आप अपने पुरानी पीसी में Windows 11 Download करने के बाद अपडेट नहीं कर पाते तो इसके अलावा भी आपके लिए दूसरे विकल्प मौजूद है –

लिनक्स मिंट

विंडोज के विकल्प के रूप में आप लिनक्समिंट का इस्तेमाल कर सकते है। यह फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है इससे हैकिंग और वायरस  के खिलाफ प्रोटेक्शन भी मिलता है। हलाकि यहाँ पर आप डायरेक्ट विंडोज के एप नहीं चला पाएंगे। बहुत सी कम्पनिया लिनक्स बेस्ड एप भी डेवलप कर रही है। 

फ्रीबीएसडी

इसका इस्तेमाल सर्वर्स, डेक्सटॉप आदि पर कर पाएंगे। यहाँ पे आपको नेटवर्किंग, परफॉरमेंस, सिक्योरिटी से सम्बंधित अच्छे फीचर्स मिलेंगे इसे पीसी आदि पर इनस्टॉल करना आसान है। इसे सीडी-रोम, डीवीडी, एनएफएस आदि के जरिये इनस्टॉल किया जा सकता है, जो ज्यादा सिक्योर ऑपरेटिंग सिस्टम चाहते है वो इसे फ्री में इनस्टॉल कर पाएंगे।