इस समय आप सभी के Facebook और Whatsapp पर एक नया अपडेट आया होगा और अब आपको Splash Screen पर From Meta लिखा आ रहा होगा,इसके पहले यहा From Facebook लिखा आता था। अब From Meta इसलिए लिखा आ रहा है,क्योकि Facebook,Instagram और Whatsapp की पेरेंट कंपनी का नाम Facebook, Inc से बदल कर Meta Platforms, Inc.कर दिया गया है। का क्या आपको पता है Metaverse kya hai? तो इस आर्टिकल में जानेगे इसके बारे में और कैसे जल्द ही हमारे सामने एक नयी दुनिया तैयार होकर आने वाली है | Metaverse Tehnology के क्या है फायदे और नुकसान तो आइये जानते है। Facebook Metaverse Kya Hai?
Metaverse को समझने से पहले ये जाने अगर आप सब हॉलीवुड मूवी avatar या मैट्रिक्स देखे होंगे तो उसमे जो दुनिया दिखायी गयी है उसे देखर हमें यह लगता है की ये संभव नहीं है की कोई इंसान अपने घर में ही बैठा है और वो घर बैठे ही बैठे पूरे यूनिवर्स में कही भी चला जाता है और कुछ भी करके आ जाता है | अवतार मूवी में दिखाई गयी फिक्शन और एनिमेशन वाली दुनिया तो बिलकुल ही दिमाग से परे है | पर इसे ही मुमकिन करने के लिए facebook बना रहा है metaverse जहाँ पर आपको ऊपर बताये गए फिक्शन वाली दुनिया सच्ची लगेगी |
Facebook Metaverse Kya Hai? और कैसी होगी इसकी दुनिया
आइये पहले metaverse का संधिविच्छेद समझ लेते है Metaverse = Meta + Verse यहाँ पर मेटा का मतलब है आपकी की सोच से परे और वर्स का मतलब है universe यानि आपकी सोच से ऊपर की दुनिया को metaverse कहा गया है। Metaverse कंप्यूटर द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा virtual world है जहाँ पर आपको सारी चीजे वास्तवकि दुनिया से भी ज्यादा सच्ची और अच्छी लगेगी।यह एक काल्पनिक दुनिया होगी जहाँ advance AI technology जैसे की virtual reality, physical और augmented reality को जोड़कर cyberspace में शेयर किया जायेगा जहाँ पर आपको एक अलग ही अनुभव होगा और इसमें वर्चुअल लाइफ और रियल लाइफ के बीच कनेक्शन होगा | जिसे internet के आगे की दुनिया कहा जा रहा है। Metaverse kya hai?
फेसबुक एक ऐसा यूनिवर्स बना रहा है जहाँ पर हर वो चीज़ होगी जो इंसान चाहेगा और वो अपनी सारी इच्छा वहाँ पूरी कर सकता जो वो करना चाहता है | अगर आप चाहते है की मै घर में ही बैठा रहू और दुनिया में कही भी घूमकर या shopping करके या दोस्त से मिलकर आ जाऊ तो यहाँ पर आपका 3D इमेज जो होगा वो चला जायेगा जो बिलकुल आप की तरह होगा जैसा आप रियल में हो वो आप के तरह चलेगा बोलेगा और आप जो करना चाहेंगे वही करेगा और आपको सारी चीज़े महसूस भी होंगी क्योकि वो आप से कनेक्टेड होगा | पर आप सब सोच रहे होंगे की ये कैसे संभव होगा |
आपको सारी सुविधाओं का वास्तविक अनुभव कराने के लिए ही facebook ने advance AI technology जैसे की virtual reality, physical और augmented reality को जोड़कर online space में शेयर करेगा और advance technology युक्त चश्मा और किट बना रहा है और आप जब ये किट पहनेंगे तो आप रियल वर्ल्ड से वर्चुअल वर्ल्ड में कनेक्ट हो जायेंगे | जिसके लिए facebook ने 10000 employee हायर किया है जो केवल metaverse का ही development करेंगे और इसके लिए कई कंपनियों से पार्टनरशिप भी की है और हज़ारो करोड़ का इन्वेस्टमेंट भी किया है |
जैसे आप रियलव वर्ल्ड में इंडिया में है इण्डिया में है और आप चाहते है की आप अमेरिका या स्विट्ज़रलैंड या और कहीं की वादियों में जाकर घूम सके या वहां पर जाकर आप शॉपिंग कर सके तो metavers के माध्यम से कर सकते है पर आप रियल में इंडिया में ही रहोगे | मेटवरसे में आप लैंड भी खरीद सकते है | metaverse शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले science fiction लेखक Neal stephenson ने 1992 में अपने उपन्यास snow crash में किया था जिस पर अब Mark Zuckerberg एक नयी दुनिया तैयार कर रहे है जिसका नाम Metaverse होगा।
What is Metaverse in Hindi? और इसके उदाहरण
जब आप 3D मूवी बिना 3D चश्मे के देखते हो तो आपको कुछ एहसास नहीं होता पर जब आप चस्मा लगा लेते है तब आपको ऐसा लगता है की कोई भी तेजी से आती हुई वस्तु सीधे आपके ऊपर आ रही है | या 5D मूवी देखते हो तो ऐसा लगता है की यदि कोई जहाज उड़ रही है तो ऐसा लगता है की जैसे आप उसमे बैठकर खुद ही उड़ रहे हो |
या आप कभी मॉल में जाते है तो कभी गेम खेलते है जिसमे आपके सर पर चश्मा लगा दिया जाता है और आपको एक स्टिक पकड़ा दिया जाता है और वहाँ पर वर्चुअली गेंद फेंकी जाती है जहाँ पर आपको ऐसा लगता है की गेंद आपके ऊपर ही आ रही है और उसी हिसाब से स्टिक घुमाते हो और आपको ये लगता है की आप क्रिकेट ग्राउंड में हो |
जैसा आप घर में हो पर आप चाहते हो की मुझे कॉलेज जैसा फील हो तो आपका 3D इमेज आपकी जगह क्लास में चला जायेगा और आपको लगेगा की आप ही क्लास में बैठे हो और आपके फ्रेंड्स और टीचर आपके सामने है | ये सब 3D computer graphics का एक हिस्सा है |
कैसे होगी Metaverse मे शॉपिंग ? And it’s currency
यदि आप metaverse में शॉपिंग करना चाहते है तो आपको crypto currency (Bit coin, Etherium, decentraland, Axie infinity, the sandbox etc.) में लेन – देन करना होगा यहाँ पर डॉलर, यूरो या रूपया ये सब करेंसी नहीं चलेंगी क्योकि क्रिप्टो करेंसी सुरक्षित माध्यम है भुगतान का जो blockchain technology पर आधारित है |
कौन है Metaverse के इन्वेस्टर?
टेक जॉइंट करके कंपनी है जो metaverse में इन्वेस्ट कर रही है | स्पोर्ट्स कपडे और जूते बनाने वाली कंपनी NIKE ने NIKE LAND के नाम से अपना डिजिटल स्टोर robobox में खोल दिया है | कनैडियन वर्चुअल real estate कंपनी ने metaverse में 52 स्क्वायर फ़ीट लैंड 3 मिलियन डॉलर के हिसाब से खरीदा है | रिपब्लिकन रियल्म कम्पनी जो virtual real estate कंपनी है इसने जो sandbox में 4.3 मिलियन डॉलर के हिसाब से sandbox में लैंड खरीदा है |
Metaverse में एंट्री कैसे करेंगे?
अभी इसमें एंटर करने के लिए आपको एक login id बनानी होगी metaverse की वेबसाइट पर जाकर उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा वहाँ पर उसके बाद आप अपने कंप्यूटर पर ही उस virtual world का आनंद ले सकते है लेकिन अभी आपको रियल में उस तारीके का आनंद नहीं आएगा क्योकि अभी इसके development पर काम चल रहा है |
Metavrese के फायदे और नुकसान
फायदे (Pros)
आप अगर घर पर अपने आप को उबाऊ मह्सूस कर रहे है तो आप virtual world से कनेक्ट होकर टेंशन फ्री हो सकते हो और वहाँ की imaginary place को एन्जॉय कर सकते हो | घर पर बैठे ही बैठे कॉलेज, ऑफिस, सिनेमा, स्विमिंग, spaceship, क्रिकेट ग्राउंड बहुत सी चीजों का आनंद उठा सकते हो |
नुकसान (Cons)
आपको इसकी लत लग सकती है शायद आपको virtual world की imaginary place इतनी अच्छी लग जाये की आपका मन रियल दुनिया में लगे ही न और आप मानसिक रूप से बीमार भी पद सकते है आप घर में ही रहकर घर वालो से बात न करे | उदाहरण के लिए आप PUBG गेम शुरुआत में आनंद के लिए खेलते हो पर बाद में आपको इसकी लत लग जाती है जिससे आपका नुकसान भी होता है |