RBI Digital Currency: E Rupee क्या है और क्यों 2021 में भारत सरकार ने ई रूपी लांच की ?

Share

अभी हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा  E-RUPI लांच किया गया है। आप सब बहुत से जगह सुन रहे होंगे की E- RUPI  के माध्यम से भारत अपनी Digital Currency की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है और इसके आने से भ्रस्टाचार कम हो जायेगा और जो भी योजनाए सरकार जनता तक पहुँचाना चाहती है वो आसानी से बिना किसी कटौती के 100 % पहुँचा पायेगी। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आइये जानते है की E Rupee Kya Hai और E RUPI कैसे काम करता है?

E Rupee क्या है?

2 अगस्त 2021 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में Payment के लिए एक नए प्लेटफॉर्म के रूप में इ-रूपी को लांच किया। यह एक कॉन्टैक्टलेस और कैशलेस डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। यह एक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पेमेंट सिस्टम है जो किसी को भी उसके फ़ोन पर SMS में कोड या QR (Quick Response) के रूप में भुगतान के लिए मिलेगा। इस वाउचर का भुगतान करने के लिए आपके पास इंटरनेट या कोई पेमेंट एप्प की जरूरत नहीं होती।

यह कोई भारत की Crypto Currency नहीं है इसे सरकार ने विशेष उद्देश्य के लिए बनाया है। ये एक तरह का UPI का ही Upgraded Version है | E RUPI Full Form = Electronic + Rupee. ई-रुपया डिजिटल भुगतान समाधान सिस्टम है | इसको NPCI (National Payments Corporation of India) ने बनाया है, NPCI ही देश में सारे पेमेंट सिस्टम बनाती है। 

E Rupee का इस्तेमाल कैसे करे?

RBI Digital Currency E Rupee का लाभ उठाने के लिए किसी बैंक में अकाउंट होना जरूरी नहीं है जोकि किसी दूसरे तरह के पेमेंट सिस्टम में बैंक खाता होना जरूरी होता है। और इसके भुगतान के लिए आपके पास कोई स्मार्ट फ़ोन का होना जरूरी नहीं ये आपको साधारण फ़ोन पर भी SMS के माध्यम से और स्मार्ट फ़ोन पर QR के रूप में मिल जायेगा। 

भारत सरकार यदि किसी नागरिक को कोई वस्तु या पैसा किसी काम के लिए  देना चाह रही है तो भारत सरकार किसी बैंक से एक QR वाउचर बनवाएगी और उस व्यक्ति को भेज देगी अब ये वाउचर जिस उद्देश्य, जितने अमाउंट और जहाँ के लिए बना है केवल उसी के भुगतान  लिए व्यक्ति इस वाउचर का इस्तेमाल कर सकता है कही और नहीं।

 उदाहरणार्थ: जैसे की भारत सरकार ने किसी व्यक्ति को राशन खरीदने के लिए बैंक से 2000 का ई-रूपी वाउचर बनवाकर भेजा है तो व्यक्ति इस वाउचर का इस्तेमाल केवल राशन के ही दुकान पर कर सकता है, जब व्यक्ति राशन की दुकान पर जायेगा तो व्यक्ति अपना वाउचर दिखायेगा और उसी तरह एक वाउचर राशन वाले दूकानदार के पास भी होगा ये दोनों मैच होते ही भुगतान हो जायेगा। 

अगर वह व्यक्ति सोचे की इस वाउचर का इस्तेमाल दवा की दुकान या और कहीं कर लू तो नहीं कर सकता क्योकि वाउचर इनवैलिड हो जायेगा इसलिएकि बैंक ने उससे मैच होने वाला दूसरा वाउचर केवल राशन के दुकान पर भेजा है न की किसी और तरह के दुकान पर। अपने वाउचर से व्यक्ति न तो 2000 से कम का भुगतान कर सकता है और न ही 2000 से ज्यादा क्योकि इस वाउचर पर 2000 का ही अमाउंट वैलिड है।  

ई-रुपया (RBI Digital Currency) का वाउचर बैंको के माध्यम से NPCI जारी करती है इसमें एक भुगतान के लिए तीन वाउचर जारी होता है जिसमे से एक वाउचर NPCI खुद अपने पास रखती है दूसरा वाउचर लाभार्थी को भेजती है और तीसरा वाउचर जहाँ भुगतान करना है उसे भेजती है। यदि इस वाउचर का इस्तेमाल एक समय सीमा के अंतर्गत नहीं किया गया तो ये वाउचर इनवैलिड हो जायेगा और उसमे का पैसा वाउचर बनवाने वाले के पास चला जायेगा। 

अभी शुरुआत में E Rupee Voucher का इस्तेमाल भारत सरकार के तीन मंत्रालयों वित्तिय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के योजनाओ को NPCI की मदद से जनता तक पहुंचाने के लिए किया गया है कुछ दिनों बाद इसमें और अधिक से अधिक मंत्रालयों को जोड़ा जायेगा। इसका इस्तेमाल आगे चलकर भारत की बड़ी से लेकर छोटी निजी कम्पनिया भी अपने लेनदेन और कर्मचारियों को सुविधा या गिफ्ट देने के लिए कर सकती है। ई वाउचर का कोई भौतिक रुपी अस्तित्व नहीं होगा यह एक प्रीपेड वाऊचर होने के कारण पेमेंट रियल टाइम में होगा। 

यह भी पढ़े Plastic money kya hota hai Credit card और Debit card में अंतर क्या है? अप्रैल 2019 को भारत सरकार ने Debit card पर कौन सी नोटिस जारी की

E Rupee वाउचर को कौन से बैंक जारी कर सकते है

NPCI ने अभी 11 बड़े बैंको के साथ (Digital Currency) ई वाउचर जारी करने एवं भुगतान के लेनदेन के लिए समझौता किया है जिसमे ये बैंक शामिल है AXIS Bank, ICICI Bank, Bank Of  Baroda, Kotak Mahindra Bank, SBI, HDFC Bank, Canara Bank, PNB, Union Bank Of India, Indusind Bank और Indian Bank है। आप E Voucher का भुगतान Bharatpay, BHIM Baroda Merchant Pay, YONO SBI Merchant Pay, PNB Merchant Pay और Pine Labs के App पर कर सकते है।

अभी ये शुरुआत है बहुत जल्द ही इन बैंको और एप्पस की संख्या बढ़ाई जाएगी जिससे E Rupee का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो को मिल सके। 

ई रूपी के इस्तेमाल के फायदे क्या है

e rupee के इस्तेमाल के फायदे क्या है

पहले जब सरकार गरीबो या किसानो के लिए कोई योजना लाती थी तो उसमे यदि पैसा या वस्तु भेजती थी तो वो उस जनता के पास पहुँचता ही नहीं था जिसके लिए भेजा जाता था बीच में ही सब विभाग के लोग हजम कर जाते थे परन्तु अब सरकार पैसा या सामान भेजने के बजाय उतने ही रूपये का ई वाउचर (E Rupee) सीधे लाभार्थी के फ़ोन पर भेज देगी, जिसका इस्तेमाल लाभार्थी वहाँ जाकर कर सकता जहाँ के लिए भेजा गया है।

पहले यदि किसी को दवा किये लिए पैसा भेजा जाता था तो कई व्यक्ति उस पैसे का इस्तेमाल दूसरी जगह कर लेते थे पर अब नहीं कर पाएंगे क्योकि दवा के लिए दिया गया वाउचर दवा के ही दुकान पर एक्सेप्ट होगा। इसके इस्तेमाल से भ्रस्टाचार पर लगाम लगेगी। 

उम्मीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल RBI Digital Currency: E Rupee क्या है? पसंद आया हो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये की ये आर्टिकल आपको कैसा लगा और इसे अपने दोस्तों को शेयर करे।