Cryptocurrency kya hai?और काम कैसे करती है

Share

आपने क्रिप्टोकरेंसी (What is cryptocurrency in Hindi )? के बारे में कभी ना कभी कुछ तो जरुर सुना होगा.यदि नही सुना है,तो आज आप cryptocurrency के बारे बहुत कुछ सुने और जाने वाले है.क्योकि आप आज इस article के माध्यम से cryptocurrency kya hai ? पूरा विस्तार में जाने वाले है,cryptocurrency के बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको ये शुरू से अन्त तक इस लेख को पढ़ना ही होगा.

तो चलिए जानते है Cryptocurrency kya hai?

Cryptocurrency एक Virtual Currency है,जिसे Digital Money भी कहा जा सकता है.क्योकि इसकी उपलब्धता केवल Online ही है,क्योकि यह Physical currency की तरह मार्केट में उपलब्ध नही है.इसिलिये इसे digital money या virtual currency कहते है.और इसी वजह से आप cryptocurrency से सिर्फ और सिर्फ online ही लेन देन कर सकते है.

और इसीलिए आप दूसरी उपलब्ध currency जैसे Rupyees,Dollor,Euro इत्यादि जिन पर सरकारों या संस्थाओ का अधिकार होता है,और आप उन currency से physical लेन-देन कर पाते है.जबकि cryptocurrency से किसी भी प्रकार का physical लेन-देन नही किया जा सकता.क्योकि यह केवल online ही उपलब्ध है.

Cryptocurrency एक Decentrallized Currency है,और Decentrallize Currency का मतलब यह होता है.कि Currency पर किसी भी सरकार या एजेंसी का अधिकार नही होना.और इसिलिये cryptocurrency पर किसी भी सरकार या एजेंसी का कोई अधिकार नही है,और अधिकार ना होने की वजह भी बहुत वाजिब है.क्योकि cryptocurrency की इजात ही बिचौलिये (mediator) को ख़त्म करने के लिए ही किया गया है.

शायद इसिलिये 6 अप्रैल 2018 को इसे भारतीय रिज़र्व बैंक यानि RBI ने इसे India में ban कर दिया था.लेकिन अब एक खुशखबरी उनके लिए है जो भारत में रह कर cryptocurrency का कारोबार करते थे.या करना चाह रहे है.खुशखबरी ये है कि Suprime Court of India ने RBI द्वारा लागए Ban को हटा दिया है.

क्रिप्टोकरेंसी क्या है?cryptocurrency in hindi

क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की virtual या digital currency जिसके माध्यम से किसी भी तरह की वस्तु या सेवा को ऑनलाइन भुगतान करके ख़रीदा जा सकता है,और आप के लेन-देन को कोई भी सरकार या एजेंसी नही देख सकती है.और यही वजह सरकारों के लिए चिंता का विषय है.क्योकि किसी भी तरह का डाटा सरकारों के पास ना उपलब्ध होने कारण,कुछ लोगो का मानना है कि,इसे गलत तरीके या अवैध वस्तुओं के लेन-देन किये जा सकते है.

Cryptocurrency के प्रकार (cryptocurrency kya hai?)

वैसे तो आज के समय में 1000 से ज्यादा cryptocurrency मार्केट में उपलब्ध है.लेकिन उनमें से कुछ ही जो बहुत ही प्रख्तात है.और आज हम आपको उन्ही के बारे में आपको बतायेंगे.तो चलिए प्रख्यात या प्रसिद्ध cryptocurrency के बारे में जान लेते है.

1.Bitcoin (BTC)

आप ने शायद Bitcoin के बारे में सुना हो,अगर नही सुना है तो आज सुन लेंगे.तो आइये जानते है Bitcoin क्या है.Bitcoin ही पहली cryptocurrency है,जिसे Satoshi Nakamoto ने 2009 में इजात किया था.और Nakamoto ने ही पहले Database Blockchain को बनया था cryptocurrency के लिए. Bitcoin एक डिजिटल currency है,जिसके माध्यम से ऑनलाइन किसी भी वस्तु या सेवा को खरीद सकते है.और यह भी एक Decentrallized Currency और इसी वजह से इस पर भी किसी Goverment या Agency का कोई अधिकार नही है.अगर इसके कीमत की बात करे तो 2013 में 1 Bitcoin की कीमत लगभग $13 थी और 2017 में इसकी कीमत लगभग $20000 हो गयी थी.इसी से आप इसके महत्व का अंदाजा लगा सकते है.

2.Ethereum (ETH)

Ethereum भी एक तरह का Decentrallized Currency.यह भी Bitcoin की जैसे ही एक cryptocurrency है.और इसका का भी ऊपयोग ऑनलाइन लेन-देन या tarding के लिए किया जाता है.और Bitcoin के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी cryptocurrency है.इसको July 2015 में Vitalik Buterin ने बनाया था.उस समय इसकी किम कीमत लगभग Rs.100 के बराबर थी,लेकिन आज इसकी कीमत लगभग Rs.60000 के बराबर है.इसी बात से इसके महत्व के बारे में अनुमान लगया जा सकता है.

3.Litecoin (LTC)

Litecoin भी Bitcoin और Ethereum की तरह से एक Open source Decentrallized currency है.इसे 2011 में Bitcoin के alternative के तौर पर लॉन्च किया गया था.

Litecoin कैस Bitcoin से अलग है

  • माना जाता है कि Litecoin तेजी से लेन-देन की सुविधा देता है।
  • बिटकॉइन के लिए limit 21 मिलियन और लिटकोइन के लिए limit 84 मिलियन है।
  • दोनों ही अलग-अलग alogrithms पर काम करते हैं, लिटकोइन का “Scrpty” और बिटकॉइन का “SHA-256” है।

4.Ripple (XRP)

Ripple (XRP) को 2012 में जारी किया गया था.जो वित्तीय लेनदेन के लिए cryptocurrency और डिजिटल भुगतान नेटवर्क दोनों के रूप में कार्य करता है। यह एक ग्लोबल सेटलमेंट नेटवर्क है जिसे पैसे ट्रांसफर करने का तेज़, सुरक्षित और कम लागत वाला तरीका बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जाने Artificial Intelligence क्या है ?

Ripple, USD और Bitcoin से लेकर सोने और EUR तक किसी भी प्रकार की मुद्रा का आदान-प्रदान करने की अनुमति देती है और अन्य मुद्राओं के विपरीत बैंकों से जुड़ती है। रिपल भी अन्य प्रकार की डिजिटल मुद्राओं से अलग है क्योंकि इसका प्राथमिक ध्यान व्यक्ति-से-व्यक्ति के लेन-देन के लिए नहीं है, बल्कि बड़े पैमाने पर धन के चलन के लिए है।

Cryptocurrency के नुकसान

  • यदि आप किसी को cryptocurrency के जरिये paise transfer करते है,इसके बाद आप चाह कर भी अपने paise को दुबरा वापिस नही ले सकते.क्योकि इसमें reverse जैसा कोई भी feature उपलब्ध नही है.
  • यदि आपके wallet में virtual cryptocurrency है और आप अपनी wallet ID खो या भुला देते है.तो आप दुबारा अपनी ID को वापस नही पा सकते.इसका मतलब आपका पैसा भी आपकी ID के साथ गया.

मुझे उम्मीद है,कि आपको Cryptocurrency kya hai ?से जुड़े आपके सारे सवालों के जवाब मिल गये होंगे.यदि इसके बाद भी आपकी कोई समस्या इससे जुडी रह गयी होते आप उसे कमेंट करके पूछ सकते है.कोशिश रहेगी की आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द दिया जाये.

यदि आपको यह आर्टिकल या लेख पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और social networking sites भी share करे.