पिछले कुछ दिनों से आप लोग Pegasus Spyware के बारे में TV channels और Social media पर तो बहुत सुन रहे होंगे, क्या आपको पता है की पेगासस क्या है? आजकल इस मुद्दे पर इंडिया में बहुत हंगामा छिड़ा हुआ है, और कुछ दिन पहले Pakistan ने भी इसकी वजह से भारत पर आरोप लगाया था। अगर आप इंटरनेट चलाते है तो आपको अपने फ़ोन और कंप्यूटर की सुरक्षा एवं सावधानियों से जुडी जानकारियों के लिए जरूर पता होना चाहिए की पेगासस क्या है? (Pegasus in Hindi)
पेगासस क्या है? (What is Pegasus Spyware)
पेगासस (Pegasus) एक ऐसा मालवेयर (Malware) है जो आपके फ़ोन या कंप्यूटर से डाटा की जासूसी करता है। Malware क्या करता है, यह एक ऐसा Spy Software होता है जो आपके बिना जानकारी के ही आपके के फ़ोन और कंप्यूटर में घुसकर उसको ही नुक्सान पहुँचाता है इसी को मालवेयर Malware कहते है। अब इसमें कुछ ऐसे Malware होते है जो आपकी फ़ोन या कंप्यूटर की जासूसी करते है जिसे स्पाइवेयर (Spyware) कहा जाता है, ऐसा ही एक Malware Israel की कंपनी NSO Group ने बनाया जिसका नाम Pegasus Spyware है। पेगासस (Pegasus Meaning in Hindi) का मतलब होता है उड़ने वाला घोडा और Spyware दो शब्दों (Spy + Ware) से मिलकर बना है जहाँ Spy का मतलब होता है जासूसी करना और Ware का मतलब होता है निर्मित वस्तुए।
Pegasus Spyware यह अब तक का सबसे खतरनाक Spyware है जो Android और Iphone दोनों से डाटा की जासूसी कर लेता है और उसे अपने तरीके से ऑपरेट कर उसको नुकसान पंहुचा देता है। NSO Group कहती है की ये Spyware इसलिए बनाया गया है की जिससे आतंकी गतिविधियों और तरह के क्राइम की निगरानी कर उसे रोका जा सके, ये कहते है की इन्होने ऐसी कई गतिविधियों को रोकी भी है।
पेगासस मामला क्या है?
कुछ दिन पहले Pakistan ने आरोप लगाया था की Israel की NSO Group की कंपनी के द्वारा बनाये गए Pegasus Spyware के जरिये India ने Pakistan के प्रधानमंत्री, वहाँ के मंत्रियो और उसके सेना प्रमुख के फ़ोन की जासूसी करके डाटा हैक किये है और उनके फ़ोन की इंफोर्मेशन को भारत ने इस्तेमाल किया है।
पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कौन करता है? (Who Uses Pegasus Spyware)
स्पाईवेयर ऐसा Malware है जो आपके सिस्टम आपके जानकारी के बिना ही आपके सिस्टम में इनस्टॉल हो जाता और आपके सिस्टम की सारे Message, Data और Gallery की इनफार्मेशन अपने कंपनी या मालिक को देती रहती है। कुछ कम्पनिया भी अपने सभी Employee के Computer System पर नजर रखने के लिए करवाती की Employee Internet पर सही से काम कर रहे है की नहीं।
लेकिन पेगासस स्पाईवेयर मुख्यरूप से किसी दूसरे देश या अपने ही देश में संदिग्ध लोगो पर नजर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बन सकते है इसे किसी भी देश की सरकार करवाती है इसके लिए ये एक लोग पर जासूसी करवाने के लिए सरकार से करोडो रूपये लेती है। Pegasus Spyware का इस्तेमाल किसी भी देश की सुरक्षा एजेन्सिया, बड़ी – बड़ी कम्पनिया अपनी सुरक्षा के लिए करती है
पेगासस स्पाईवेयर कैसे काम करता है? (How to Work Pegasus Spyware)
ये इस तरीके से आपके सिस्टम में इनस्टॉल होता है – आपके फ़ोन या कंप्यूटर पे Mail आएगा और आप जैसे ही इस पर Click करेंगे ये आपके सिस्टम में जाकर एक फाइल बना लेगा और जब कभी आप अपनी गैलरी खोलेंगे यह उसमे इनस्टॉल हो जायेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके सिस्टम की जानकारी जासूसी करवाने वाले को ये देता रहेगा। ये आपके WhatsApp में एक Missed Call करता और तुरंत ही अपने आप Delete भी कर देता है और ये आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाता है।
ये इस तरीके से भी आ सकता है जब कबि आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर कुछ देखते है या कोई फाइल डाउनलोड करते है तो ये उसके साथ डाउनलोड हो जाता अब आप उस फाइल को चेक करने के लिए जब इनस्टॉल करेंगे तो Spyware भी इनस्टॉल हो जायेगा। ये सबसे ज्यादा Unauthorized Website जैसे Porn Website पर अटैक करता है अगर आप वहाँ कुछ देख रहे है तो आपको Extra Links Download करने के लिए मिलते है अगर आप उस पर Click कर दिए तो वो आपके सिस्टम में एक फाइल बनकर चला जाता है और इनस्टॉल हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता।
इसीलिए आप कभी भी Game, Zip file, Application, Software, Rar File डाउनलोड करते वक़्त ध्यान रखे की आप क्या डाउनलोड कर रहे है ये Genuine website है या नहीं।यदि गलती से भी आपके सिस्टम में एक बार Pegasus Spyware इनस्टॉल हो गया तो आपके Internet पर होने वाली सारी एक्टिविटी ये पेगासस (Pegasus) की कंपनी को दे देगा जैसे आप क्या Search किये है Email Id, User Id, Password, Phone और Computer की सारी Media Files, Documents, Photos, Videos आपके सारे Applications.
यहाँ तक ये अपने आप ही आपके फ़ोन या कंप्यूटर के Camera, Audio Recorder, Video Recorder, GPS, फ़ोन माइक सभी को ऑन कर देता है। आपके फ़ोन से आपके Finger Print को भी ले सकता है जो हम सिक्योरिटी के लिए Use करते है। Hacker इसकी मदद से आपके Gmail Account, Facebook (META) Account, Twitter Account, WhatsApp, Online Banking, Internet Banking और दूसरे Important Account का पासवर्ड जानकर उसे हैक कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते है या आपका डाटा या प्राइवेट Photos या Videos को चुराकर आपको गलत काम करने पर मजबूर कर सकते है। इसीलिए आप फालतू की चीजों को डाउनलोड करने से बचे।
Israel की इस कंपनी ने बोला है की पेगासस स्पाईवेयर हम किसी प्राइवेट इंसान या प्राइवेट कंपनी को नहीं देते है। इस कंपनी ने अब तक 40 देशो को Pegasus Spyware दिया है जिसमे भारत भी शामिल है। ये स्पाईवेयर कम से कम 50 लोगो की स्पाई के लिए दिया जाता है जिसके लिए कंपनी 60 करोड़ का चार्ज करती है।
ये भी पढ़े Windows 11 Download Kaise Kare? और जाने इसके नये फीचर्स
पेगासस स्पाईवेयर से क्या खतरा है और फायदा (Merits and Demerits of Pegasus Spyware)
ये आपके फ़ोन या कंप्यूटर में बिना आपके Permission के ही घुस जाता है और आपकी ऐसी जानकारिया चुरा लेता है जिसे आप अपने अलावा किसी और से शेयर नहीं करना चाहते और आपके के कॉल डिटेल्स, किसी भी तरह का Account Id, Password को ले लेता है और अपनी कंपनी को शेयर कर देता है, यहाँ तक आप अपने फ़ोन में जो Finger Print Sensor Password लगाते है उसे भी ले लेता है जिसे आप सिक्योरिटी के लिए लगाते, ये आपके फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कही भी कर सकता है।
मानलीजिए आप किसी से फ़ोन पर बात करते हुए ये बोलते है की एक जरूरी बात है लेकिन हम ये फ़ोन पर नहीं बता सकते मिलकर बताएँगे तब ये आप दोनों लोग के नंबर अपने पास सेव कर दोनों लोग का जीपीएस ऑन कर देता है और जब कभी दोनों लोग मिलेंगे तब इसे जीपीएस के माध्यम से पता चल जायेगा और आपको बिना पता चले आपके फ़ोन का वीडियो कैमरे या ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए फ़ोन की माइक ऑन कर सारी बाते अपनी कंपनी को भेज देगा।
ये अधिकतर किसी भी देश की सरकार सुरक्षा के लिए संदिग्ध व्यक्तियों पर करती है। अगर अच्छे काम लिए ये स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया है तो ये सही है अगर गलत काम के लिए किया गया है तो नुकसानदायक। इसका नुक्सान ही फायदा है और इसका फायदा ही नुक्सान है बस मायने ये रखता है की ये किस उद्देश्य के लिए किया गया है।
पेगासस स्पाईवेयर से बचाव के उपाय (How to Safe From Pegasus Spyware) 
स्पाईवेयर के अटैक से बचने के लिए आपको किसी Genuine कंपनी का एंटीवायरस अपने फ़ोन या सिस्टम में रखना चाहिए जैसे Microsoft Security या Quick Hill का Antivirus आप इनस्टॉल कर दीजिये तो आप जब कोई भी चीज़ डाउनलोड करेंगे तब अगर कोई स्पाईवेयर फाइल Attach रहेगी तो ये उसे Detect कर लेगा और उसे ब्लॉक कर देगा। ये आपको File Download करने से पहले अलर्ट कर देता है की (मालवेयर) Malware or स्पाईवेयर (Spyware), Virus Founds. और बहुत से एंटीवायरस सीधा इसे डिलीट कर देते है।
यदि आपके फ़ोन या सिस्टम में Antivirus Install नहीं है तो ऐसे में आपको किसी भी File, Software, Application Download करते समय ध्यान देना चाहिए की वो किसी Genuine वेबसाइट की हो। जैसे की आपको Openshot Video Editor App डाउनलोड करना है तो यदि आप www.openshot.org से डाउनलोड करेंगे तो वो पूर्णरूप से सुरक्षित रहेगा यदि कही और से करते है तो हो सकता है की Spyware या Virus का अटैक हो सकता है।
क्या भारत भारत में साइबर स्पाई करना वैध है? (Is Cyber Spying Legal in India or Not?)
वैसे तो साइबर स्पाई करना क्राइम है, यदि सरकार देश की भलाई के लिए Spy कर रही है तो Legal है इसके लिए भी Process होते है उस Process को Follow करते हुए सरकार किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जासूसी करवा सकती है। जैसे भारत में किसी व्यक्ति, मंत्री या अधिकारी का जासूसी करवाना है तो इसके लिए जैसे CBI, NIA या IB के Higher Rank के अधिकारी से Permission लेकर किया गया है तो वैध है।
निष्कर्ष
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की पेगासस क्या है? (What is Pegasus Spyware in Hindi) और पेगासस स्पाईवेयर काम कैसे करता है और ये बिना आपके जानकारी के आपके फ़ोन या कंप्यूटर से डाटा कैसे चुरा सकता है और उसे नुकसान कैसे पंहुचा सकता है। अगर आप सब को हमारा आर्टिकल पेगासस क्या है अच्छा लगा हो तो Comment Box में Comment करके जरूर बताये और इसे आगे शेयर भी करे।